1st T20I: कप्तान सिकंदर रज़ा की बेहतरीन गेंदबाजी, आयरलैंड को 147 रन के स्कोर पर रोका
ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) की शानदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाने में कामयाब हुई।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद…
ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) की शानदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाने में कामयाब हुई।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। गैरेथ डेलानी ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26* रन अपने नाम किये। हैरी टेक्टर ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। वहीं लोर्कन टकर ने 19 गेंद में एक चौके की मदद से 21 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान सिकंदर रज़ा ने अपनी झोली में डाले। 2-2 विकेट रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी को मिले। सीन विलियम्स के खाते में एक विकेट गया।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।