ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) की शानदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाने में कामयाब हुई।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाये। उन्होंने 25 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाये। गैरेथ डेलानी ने 11 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26* रन अपने नाम किये। हैरी टेक्टर ने 21 गेंद में 2 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। वहीं लोर्कन टकर ने 19 गेंद में एक चौके की मदद से 21 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान सिकंदर रज़ा ने अपनी झोली में डाले। 2-2 विकेट रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी को मिले। सीन विलियम्स के खाते में एक विकेट गया।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।