1st T20I: बिश्नोई की स्पिन का चला जादू, भारत ने ज़िम्बाब्वे को 115/9 के स्कोर पर रोका
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत ने स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ज़िम्बाब्वे को 20 ओवर में 115/9 के स्कोर पर रोक दिया। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया। हरारे स्पोर्ट्स…
5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत ने स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ज़िम्बाब्वे को 20 ओवर में 115/9 के स्कोर पर रोक दिया। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से क्लाइव मदांडे ने 29(25)* रन का योगदान दिया। ब्रायन बेनेट और डायोन मायर्स ने क्रमशः 23(15) 23(22) रन बनाये। वेस्ली मधेवेरे ने 21(22) और कप्तान सिकंदर रज़ा ने 17(19) रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट बिश्नोई ने हासिल किये। वॉशिंगटन सुंदर के खाते में 2 विकेट गए। मुकेश कुमार और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।