न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान शतक जड़कर इतिहास रच दिया। दूसरी पारी में विलियमसन ने 282 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 132 रन बनाए। पहली पारी में विलियमसन सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे।
इस शतकीय पारी के साथ ही विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके 92 टेस्ट मैच की 161 पारियों में 7797 रन हो गए हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने 112 टेस्ट की 196 पारियों में 7683 रन बनाए थे।
विलियमसन से टेस्ट करियर का यह 26वां शतक है। इतने शतक जड़ने वाले विलियमसन अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।
An All Time Great #CricketTwitter #NZvENG #NewZealand #England #KaneWilliamson pic.twitter.com/drLnNycizh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 27, 2023