अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 110 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरज़ई ने 50 गेंद में 5 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रहमत शाह ने 66 गेंद में 2 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी और एडेन मार्करम को मिला।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, ब्योर्न फोर्टुइन, नांद्रे बर्गर, नकाबा पीटर, लुंगी एनगिडी।