आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जा रहा है। दूसरे और तीसरे मैच में मेजबान कप्तान कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) नहीं खेलेंगे। इसकी वजह पिछले गेम में जोश लिटिल और कर्टिस कैंपर के साथ हुए उनका झगड़ा है। उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।
रज़ा को दो डिमेरिट अंक भी मिले है। रज़ा की की गैरहाजिरी में सीन विलियम्स (Sean Williams) बची हुई सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। मेजबान टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। उन्होंने पहला मैच कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से एक विकेट से जीत लिया था।
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवानाशे मारुमनी, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स (कप्तान), तिनशे कामुनहुकामवे, रयान बर्ल, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, ट्रेवर ग्वांडू, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।