2nd T20I: नबी के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को दिया 153 रन का लक्ष्य
अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मोहम्मद नबी के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 38…
अफगानिस्तान ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मोहम्मद नबी के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 38 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सेदिकुल्लाह अटल ने 32 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। कप्तान राशिद खान 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये। मार्क अडायर ने आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जोशुआ लिटिल और बैरी मैक्कार्थी ने 2-2 विकेट और बेंजामिन व्हाइट एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), इजाज अहमद अहमदजई, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।