वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) की शानदार गेंदबाजी की मदद से श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 19.3 ओवर में 108 के स्कोर पर ढेर कर दिया। दूसरा T20I रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला जा रहा है।
विल यंग ने 32 गेंद में 3 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। जोश क्लार्कसन ने 25 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाये। मिचेल सेंटनर ने 22 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट वानिंदु हसरंगा ने अपने नाम किये। 3 विकेट मथीशा पथिराना को मिले। 2 विकेट नुवान तुषारा को हासिल हुए।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम रॉबिन्सन, विल यंग, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (विकेटकीपर), जोश क्लार्कसन, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकरी फॉल्क्स, लॉकी फर्ग्यूसन।