तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने जैसे ही 7 रन बनाये। वो 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
जायसवाल साल 2024 में 1,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं जिन्होंने 26 मैचों में 32.88 की औसत से 888 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं जिन्होंने 25 मैच 33.76 के औसत की मदद से 844 रन अपने नाम किये हैं। यशस्वी ने 2024 में एक भी वनडे मैच अभी तक नहीं खेला है। चौथे स्थान पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 17 मैच में 43.84 की औसत से 833 रन अपने नाम किये है।
Yashasvi Jaiswal becomes the first Cricketer to have completed 1000 runs in International cricket in 2024.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 28, 2024
- YASHASVI, THE FUTURE SUPERSTAR. pic.twitter.com/hUYY7Kt9hb