ऋषभ पंत औऱ श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ एक रन पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
दूसरे सत्र में 94 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। इसके बाद पंत और अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए अब तक 132 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
पंत 90 गेंदों में छह चौकों और पांच छ्क्कों की मदद से 86 रन बनाकर नाबाद हैं। 68 गेंदों में 58 रन बनाकर अय्यर उनके साथ क्रीज पर हैं।
दूसरे सत्र में बांग्लादेश के लिए एकमात्र विकेट तस्कीन अहमद ने लिया।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोमिनुल हक (84 रन) के शानदार अर्धशतक के दम पर 227 रन बनाए थे।