साउथ अफ्रीका के 3 क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार, एक तो 2014 के T20 WC में टीम को है रिप्रेजेंट
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स लोंवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe), थमसानका तोलेकील (Thamsanqa Tsolekile) और एथी म्भलाती (Ethy Mbhalati) को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर 2015/2016 के टी20 राम स्लैम चैलेंज मैच में फिक्सिंग करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी डायरेक्टरेट फॉर प्रायोरिटी क्राइम इन्वेस्टीगेशन (DPCI) ने की है।
…Advertisement
साउथ अफ्रीका के 3 क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार, एक तो 2014 के T20 WC में टीम को है रि
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर्स लोंवाबो सोत्सोबे (Lonwabo Tsotsobe), थमसानका तोलेकील (Thamsanqa Tsolekile) और एथी म्भलाती (Ethy Mbhalati) को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर 2015/2016 के टी20 राम स्लैम चैलेंज मैच में फिक्सिंग करने का आरोप है। यह गिरफ्तारी डायरेक्टरेट फॉर प्रायोरिटी क्राइम इन्वेस्टीगेशन (DPCI) ने की है।