सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) के मैच नंबर 70 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने झारखंड की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा किशन को खरीदे जाने के यह आतिशी पारी आई। हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ में खरीदा है।
अरुणाचल प्रदेश मैच नंबर 70 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 93 के स्कोर पर ढेर हो गयी। अनुकूल रॉय ने झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड ने मैच को 4.3 ओवर में बिना विकेट खोये 94 रन बनाकर हासिल कर लिया। ईशान ने टीम की तरफ से 23 गेंद में 5 चौको और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए।
Jharkhand scores 94/0 in just 4.3 overs!!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 29, 2024
-- The HIGHEST run-rate of any team batting more than 1 over in a men's T20 innings.
Ishan Kishan scores 77* in 23 balls. pic.twitter.com/iC4OKZ2VBD
ISHAN KISHAN SCORED 77* RUNS FROM JUST 23 BALLS WITH 5 FOURS & 9 SIXES
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
- Jharkhand chase down 94 runs from just 4.3 overs in SMAT...!!!! pic.twitter.com/W41b4OanhW
झारखंड की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, विराट सिंह (कप्तान), विकाश सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), उत्कर्ष सिंह, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, पंकज किशोर कुमार, बाल कृष्ण, विवेकानंद तिवारी, रवि कुमार यादव।
अरुणाचल प्रदेश की प्लेइंग इलेवन: नबाम अबो (कप्तान), नबाम हचांग, तेची सोनम (विकेटकीपर), लीचा जॉन, तेची डोरिया, ताना तेती, तदाकमल्ला मोहित, दीपक, अग्निवेश अयाची, आदित्य वर्मा, अक्षय जैन।