3 दिग्गजों ने एशिया कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, 20 साल के खिलाड़ी को दी जगह
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है और इसका फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम…
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है और इसका फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा। इस एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुन रहे है। वहीं अब एमएसके प्रसाद, संदीप पाटिल और रवि शास्त्री ने एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा 15 सदस्य भारतीय टीम का चुनाव किया है। इन तीनों ने मिलकर 20 वर्षीय तिलक को भी जगह दी है
MSK प्रसाद, संदीप पाटिल और रवि शास्त्री द्वारा चुना गयी भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है। वहीं भारत अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।