न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में एलन और फिलिप्स के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर बनाया।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन कक स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फिन एलन ने बनाये। उन्होंने 53 गेंदों में 4 चौको और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फिन और ग्लेन ने 88 (47) रन की साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट गस एटकिंसन को मिले। एक-एक विकेट ल्यूक वुड और लिविंगस्टोन को मिले।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड, गस एटकिंसन।