सायका इशाक (Saika Ishaque) और श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंडियन वूमेंस ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 20 ओवरों में 126 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एमी जोन्स ने 21 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। शार्लोट डीन ने 15 गेंद में एक चौके की मदद से 16* रन बनाये। सोफिया डंकले ने 10 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाये। इंडियन वूमेंस की तरफ से सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। अमनजोत कौर और रेणुका सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अमनजोत कौर, रेणुका ठाकुर सिंह, सायका इशाक।
इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, माइया बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), डेनिएल गिब्सन, बेस हीथ, फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लोट डीन, माहिका गौर।