भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रन का विशाल स्कोर बनाया। ये फुल मेंबर की टीमों की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर है।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैमसन ने बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से 111 रन की शतकीय पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार ने 35 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संजू और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए 173(70) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 13 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तंजीम हसन साकिब को मिले। एक-एक विकेट मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और महमुदुल्लाह को मिला।
HIGHEST TOTAL IN T20I HISTORY: (Full member nations)
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 12, 2024
INDIA - 297/6 vs Bangladesh.
AFGHANISTAN - 278/3 vs Ireland.
- TEAM INDIA, THE BEST IN THE WORLD...!!!! pic.twitter.com/1nYm4YOSAN