3rd T20I: भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रन की करारी हार देते हुए सीरीज 1-1 से ड्रा की
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 106 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। ये टी20 इंटरनेशनल में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने 1-1 से सीरीज ड्रा कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 20…
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 106 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। ये टी20 इंटरनेशनल में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने 1-1 से सीरीज ड्रा कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 100(56) और यशस्वी जायसवाल ने 60(41) रन की पारियां खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 112 (70) रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिज़ाद विलियम्स और केशव महाराज ने अपनी झोली में डाले। नंद्रे बर्गर और तबरेज़ शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया।
साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5 ओवरों में 95 रन के स्कोर पर सिमट गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ डेविड मिलर ने 35(25) और कप्तान एडेन मार्करम ने 25(14) रन की पारियां खेली। कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। रवींद्र जड़ेजा ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले किये। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया।