AUS vs PAK: पाक गेंदबाज आमेर जमाल ने टेस्ट डेब्यू पर रचा इतिहास, 59 साल बाद बनाया महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे जमाल ने 20.2 ओवरों में 111 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस…
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। अपना डेब्यू मैच खेल रहे जमाल ने 20.2 ओवरों में 111 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस औऱ नाथन लियोन को अपना शिका बनाया।
1964 के बाद पहली बाहर ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू करते हुए पाकिस्तान के किसी गेंदबाज ने 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले दिसंबर 1964 में मेलबर्न में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए आरिफ बट ने 89 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
जमाल की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 346 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया 487 रनों पर ढेर हो गई। डेविड वॉर्नर से सबसे ज्यादा 164 रन बनाए, इसके अलावा मिचेल मार्श ने 90 रन की पारी खेली।
Best bowling performance by a touring Test debutant in Australia:
6/55 - Syed Abid Ali in Adelaide
6/89 - Arif Butt in Melbourne
6/111 - Aamer Jamal in Perth #AUSvPAK— Nic Savage (@nic_savage1) December 15, 2023