एरॉन फिंच इतिहास रचने से 1 कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ एक खिलाड़ी बना पाया है ये रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (23 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फिंच अगर इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (23 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
फिंच अगर इस मुकाबले में एक छक्का मार लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले फिंच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा सिर्फ पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने किया, जिनके नाम टी-20 में कुल 467 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 और साउथ अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना परिणाम के खत्म हुआ है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।