AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, सईम अयूब ने खेली 49 रनों की पारी

AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, सईम अयूब ने खेली 49 रनों की पारी
AFG vs PAK: शारजाह में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी ही ओवर में 3 रन के स्कोर पर मोहम्मद हारिस (1 रन) के रूप में पहला विकेट खोया। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 40 गेंद में 49 रन बनाएं। उनके अलावा कप्तान शादाब खान ने 17 गेंद में 5 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाएं। वहीं, फजल्हक फारूकी, मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान और करीम जनत ने एक-एक विकेट लिए।
Latest Cricket News In Hindi