382 दिन का इंतजार होगा खत्म, पाकिस्तान के खिलाफ पहले T20I में इंग्लैंड टीम में लौटेगा ये खतरनाक खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए 382 दिन बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जब वह बुधवार (22 मई) को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 इंटनरेशऩल खेलने मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आर्चर के पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलने की पुष्टि की।
कोहनी की…
जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए 382 दिन बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जब वह बुधवार (22 मई) को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 इंटनरेशऩल खेलने मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आर्चर के पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलने की पुष्टि की।
कोहनी की चोट के चलते आर्चर पिछले तीन साल में इंग्लैंड के लिए सिर्फ 7 मैच ही खेल पाए हैं। उन्हें 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इग्लैंड के प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में भी जगह मिली है।
इसके अलावा पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम में विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक की भी वापसी होगी। ब्रूक निजी कारणों के चलते भारत दौरे से बाहर हो गए थे।
बटलर ने यह भी पुष्टि की है कि वह इस सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह कम से कम एक मैच में फिलिप सॉल्ट को विकेटकीपिंग कराएंगे। बता दें कि सॉल्ट तीसरी बार पिता बनने वाले हैं, इस कारण उनके सभी मुकाबले खेलने को लेकर संशय है।