IPL 2024: कप्तान कमिंस और व्यासकांत की जोड़ी ने रचा इतिहास, IPL में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 10वें विकेट लिए विजयकांत व्यासकांत (Vijayakanth Viyaskanth) के साथ 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की मदद से हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये। यह आईपीएल के इतिहास…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 10वें विकेट लिए विजयकांत व्यासकांत (Vijayakanth Viyaskanth) के साथ 10वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की मदद से हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाये। यह आईपीएल के इतिहास में 10वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। व्यासकांत ने 7(5)* रन का योगदान दिया। कमिंस ने विजयकांत व्यासकांत के साथ आखिरी विकेट के लिए 33 (21) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
आईपीएल में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
Highest 10th Wicket partnership in IPL
55* - Shikhar Dhawan/Mohit Rathee v SRH
33 - v KKR*
31* - Tom Curran/Ankit Rajpoot v KKR
31 - Andre Russell/Varun Chakravarthy v DC#KKRvsSRH— (@Shebas_10dulkar) May 21, 2024
55* - शिखर धवन/मोहित राठी (PBKS) बनाम SRH, 2023
33 - पैट कमिंस/विजयकांत व्यासकांत (SRH) बनाम KKR, 2024
31* -टॉम करन/अंकित राजपूत (RR) बनाम KKR, 2020
31 - आंद्रे रसेल/वरुण चक्रवर्ती (KKR) बनाम DC, 2023