पैट कमिंस ने IPL प्लेऑफ में रचा इतिहास, तोड़ डाला 16 साल पुराना रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार (21 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कमिंस ने 24 गेंदों में 2 चौकों और 2…
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार (21 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कमिंस ने 24 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। कमिंस आईपीएल प्लेऑफ में नंबर 9 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्डज अपने नाम कर चुके हैं।
इससे पहले साल 2018 में रमेश पावर ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ के मुकाबले में नाबाद 28 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाए।
Highest scores while batting at 9 or lower positions in IPL Playoffs :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) May 21, 2024
30 - Pat Cummins v KKR, today
28* - Ramesh Powar v CSK, 2008
23 - Ravichandran Ashwin v MI, 2015
21* - Mohit Sharma v MI, 2015
21 - Zaheer Khan v CSK, 2011#KKRvSRH #IPL2024