एलिसा हीली ने किया साफ - मिचेल स्टार्क का चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला उनके परिवार या प्रेग्नेंसी से जुड़ा नहीं
ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हेली ने साफ किया है कि उनके पति मिचेल स्टार्क का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला उनके परिवार या प्रेग्नेंसी से जुड़ा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टार्क पिछले कुछ महीनों से ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में उनसे…
ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान एलिसा हेली ने साफ किया है कि उनके पति मिचेल स्टार्क का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला उनके परिवार या प्रेग्नेंसी से जुड़ा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्टार्क पिछले कुछ महीनों से ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में उनसे खास बातचीत नहीं की है। स्टार्क ने हाल ही में भारत के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच खेले और फिर श्रीलंका दौरे पर भी दो टेस्ट खेले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘पर्सनल रीजन’ बताकर उनके हटने की घोषणा की थी, जिससे फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई।