World Cup के लिए क्यों नहीं चुने गए R. Ashwin, ये है कारण
5 अक्टूबर से 50 ओवर वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के सामने एक समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से अब अगर वह वर्ल्ड कप से पहले…
5 अक्टूबर से 50 ओवर वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के सामने एक समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से अब अगर वह वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में मैनेजमेंट को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर उनकी रिप्लेसमेंट बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन इसी बीच अब भारतीय टीम के पू्र्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने वह कारण बताया है जिस वजह से अनुभवी गेंदबाज अश्विन को वर्ल्ड कप की प्रोविजनल स्क्वाड हिस्सा नहीं बनाया गया था।