ENG vs WI 3rd T20I: आंद्रे रसेल IN शेरफेन रदरफोर्ड OUT, आखिरी टी20 मैच के लिए ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 10 जून को द रोज बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार ऱात 11:00 PM से शुरू होगा। इस…
ENG vs WI 3rd T20I: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार, 10 जून को द रोज बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार ऱात 11:00 PM से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की टीम एक बदलाव कर सकती है।
कैरेबियाई इलेवन में आंद्रे रसेल को शेरफेन रदरफोर्ड की जगह शामिल किया जा सकता है जिन्होंने टी20 सीरीज में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बता दें कि शेरफेन रदरफोर्ड इंग्लैंड के सामने 2 मैचों की 2 इनिंग में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए हैं। बात करें अगर आंद्रे रसेल की तो उन्होंने सीरीज का पहला मैच खेला था जिसमें रसेल ने 15 रन और एक विकेट चटकाकर अपनी टीम के लिए योगदान किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड/आंद्रे रसेल, रॉस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।