
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 (MPL 2025) का छठा मुकाबला बीते शनिवार, 7 जून को रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान एक बेहद ही गज़ब नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, इस मुकाबले में पुनेरी बप्पा के विकेटकीपर सूरज शिंदे ने एक गज़ब का थ्रो करते हुए दोनों तरह के स्टंप्स उड़ा दिए जिसके दौरान एक बैटर भी आउट हुआ।
जी हां, ऐसा हुआ है। खुद MPLT20 Tournament के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि पुनेरी बप्पा के लिए रामकृष्ण घोष नाम का दाएं हाथ का गेंदबाज़ रायगढ़ रॉयल्स की इनिंग के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सिद्धेश वीर नाम के बाएं हाथ का बल्लेबाज़ को लेग साइड में बॉल डिलीवर करता है।
ये बॉल बैटर ठीक से खेल नहीं पाता और गेंद पीछे विकेटकीपर की तरफ चली जाती है। इसी बीच बैटर सिद्धेश वीर एक रन चुराने के लिए कुछ कदम आगे बढ़ाता है जिसे देख नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बैटर हर्ष मोगावीरा भी अपनी क्रीज छोड़ थोड़ा आगे निकल जाता है।
ये सब होता देख विकेटकीपर सूरज शिंदे गेंद पकड़कर एक बेहद ही तेज थ्रो करता है जो कि पहले विकेटकीपर एंड की स्टंप्स से टकराती है और फिर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगी स्टंप्स को भी गिरा देती है। गौरलतब है कि यहां नॉन स्ट्राइकर एंड पर खिलाड़ी रन आउट हो जाता है, क्योंकि वो ठीक समय पर क्रीज में वापस नहीं लौट पाता। दूसरी तरफ जो खिलाड़ी विकेटकीपर एंड पर होता है वो ठीक समय पर क्रीज में लौटकर खुद को बचा लेता है। आप ये पूरा वीडियो नीचे देख सकते हो।