साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने सोमवार (3 जून) को श्रीलंका के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में शानदार गेंदबाज से इतिहास रच दिया।
नॉर्खिया ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यू और चरिथ असलंका को अपना शिकार बनाया। पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में कोटे के चार ओवर में सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है।
अजंता मेंडिस ने 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ, महमूदुल्लाह ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ और वानिंदु हसरंगा ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ चार ओवर में 8 रन दिए थे।
नॉर्खिया को इस मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 16.2 ओवर में 4 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
Fewest runs conceded in full 4 overs (men's T20 WC)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 3, 2024
7 - ANRICH NORTJE v SL, today
8 - Ajantha Mendisv ZIM, 2012
8 - Mahmudullah v AFG, 2014
8 - Wanindu Hasaranga v UAE, 2022#SLvSA pic.twitter.com/JEcLMLaEOi