T20 World Cup 2024: रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने ठोके तूफानी पचास, अफगानिस्तान ने युगांडा को दिया 184 का लक्ष्य
रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान के तूफानी अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है। युगांडा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला…
रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान के तूफानी अर्धशतकों के दम पर अफगानिस्तान ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है। युगांडा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
अफगानिस्तान की शुरूआत धमाकेदार रही और गुरबाज-जादरान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 154 रन की साझेदारी की। गुरबाज ने 45 गेंदों में 4 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, वहीं जादरान ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए,जिसमें 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कोई बल्लेबाज अपना प्रभाव नहीं डाल पाया। जिस कारण अफगानिस्तान 5 विकेट गवाकर 183 रन तक ही पहुंच सकी।
युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा और कॉसमास क्येवूटा ने 2-2 विकेट औऱ अल्पेश रामजानी ने 1 विकेट हासिल किया।
Afghanistan - 183/5 vs Uganda
Scorecard @ https://t.co/g5djZrTJdI#afgvsuga #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/Eo3B0TFSLX— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 4, 2024