फेबियन एलन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर एंटीगुआ और बारबूडा फाल्कन्स ने शुक्रवार (6 सितंबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स को 6 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बारबूडा फाल्कन्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसमें इमाद वसीम ने 29 गेंदों में 46 रन, फखर जमान ने 26 गेंदों में 38 रन औऱ जस्टिन ग्रीव्स ने 19 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। मिडल ऑर्डर में एलन ने 11 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।
नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण औऱ वकार सलामखेल ने 2-2 विकेट, वहीं टेरेंस हिंड्स ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम 9 विकेट गवाकर 170 रन ही बना सकी। एंड्रयू गूस ने 33 गेंदों में 39 रन, कीसी कार्टी ने 33 गेंदों में 34 रन, शक्केरे पैरिस ने 28 गेंदों में 31 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए।
बारबूडा फालकन्स के लिए फेबियन एलन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए औऱ दो कैच भी लपके। इसके अलावा रोशोन प्राइमस ने 2 विकेट, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन और शमर स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।