Ashes 2023: अगले महीने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू हो रहे एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा। इस अहम सीरीज से पहले टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) चोटिल हो गए है। जेम्स एंडरसन हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में लंकाशायर और सॉमरसेट के मैच के दौरान चोटिल हो गए। उन्हें मैच के दौरान कमर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एंडरसन की चोट का आकलन आयरलैंड के खिलाफ 1 जून से होने वाले टेस्ट में से पहले करेगी।
बता दे कि तेज गेंदबाज ओली स्टोन पहले ही हैमस्ट्रींग इंजरी के चलते बाहर है। वहीं, जोफ्रा आर्चर जिन्होंने लंबे समय बाद चोट से वापसी की थी, उनके खेलें पर भी संशय बन हुआ है। जेम्स एंडरसन ने 179 टेस्ट मैच में 25.99 की औसत से 685 विकेट लिए है। उन्होंने इस दौरान 32 बार पारी में पांच विकेट लिए है।