AFG Tour of SL: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket) ने अगले महीने होने वाले श्रीलंका (Sri Lanka Cricket) के दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए 15 सदसीय टीम का चयन किया गया है। बाएं हाथ के हशमतुल्लाह शहीदी एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। बता दे कि अफगानिस्तान की टीम अक्टूबर महीने में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, श्रीलंकाई टीम को क्वालीफ़ायर मुकाबले खेलने होंगे।
श्रीलंकाई दौरे के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड:
हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक।
रिज़र्व: गुलबदीन नायब, शहीदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर
शेड्यूल:
पहला वनडे: 2 जून, महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हंबनटोटा
दूसरा वनडे: 4 जून, महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हंबनटोटा
तीसरा वनडे: 7 जून, महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हंबनटोटा