IPL 2023, GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की टॉप टीम गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) सोमवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। यह मैच बाद खास होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि आज के मैच में गुजरात की टीम नई जर्सी के साथ उतरेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में गुजरात की टीम लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर उतरेगी।
लैवेंडर रंग के जर्सी पहनकर गुजरात टाइटन्स की टीम कैंसर जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करेगी। गुजरात की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए इस जर्सी के बारे में फैंस को बताया। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि "कैंसर भारत और दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा लड़ी गई लड़ाई है, एक टीम के रूप में, हम इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं।"
बता दे कि गुजरात टाइटन्स 16 पॉइंट्स के साथ आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। अगर टीम आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो प्ले-ऑफ में जगह पक्की कर लेगी।