इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट के नियम में बड़ा बदलाव करने का फैसल किया है। काउंसिल ने अंपायर द्वारा दिए जाने वले 'सॉफ्ट सिगनल' को हमेशा के लिए हटाने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से इस नियम को हटाया जा सकता है।
क्रिकबज के मुताबिक, सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बात से अवगत करा दिया है।
The soft signal rule is set to be abolished once and for all!#CricketTwitter #WTCFinal #ICC #Australia #India #AUSvIND pic.twitter.com/iKG7keDvo5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 15, 2023
सॉफ्ट सिगनल का इस्तेमाल थर्ड अंपायर तब करता है जब वह कोई फैसला देने में असमर्थ होता है। तब वह फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले के साथ कायम रहता है।