IPL 2023: KKR के जीत के बाद कप्तान नितीश राणा पर लगा 24 लाख का जुर्माना, जानिए वजह
IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम के कप्तान नितीश राणा पर 24 लाख रूपये का जुर्माना लग गया। दरसल, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नितीश राणा पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया हैं। उनपर इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा था।
मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने 18.3 ओवर में 6 विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए कप्तान नितीश राणा ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi