एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या और किशन के अर्धशतकों की मदद से 266 रन बनाने में सफल रही। पाकिस्तान की तरफ से अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में 266 पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले। उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 82(81) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138(141) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। 3-3 विकेट हारिस रउफ और नसीम शाह ने लिए।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।