एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) और नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 334 रन का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने बनाये। उन्होंने 119 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली। इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनके अलावा नजमुल हुसैन शान्तो ने 105 गेंद में 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। मिराज और शान्तो ने 194* (190) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट मुजीब उर रहमान और गुलबदीन नायब को मिला।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।