AUS vs PAK: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिति में पहुंचा, तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 84 रन
पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा है। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं और अभी भी उनके 8 विकेट शेष हैं। इस तरह पहली…
पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा है। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं और अभी भी उनके 8 विकेट शेष हैं। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 300 की हो गई है और अगर चौथे दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कोई करिश्मा नहीं किया तो पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना तो दूर बचाने के भी लाले पड़ जाएंगे।
इससे पहले तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 271 रनों पर सिमट गई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों की भारी बढ़त मिल गई और अब ऑस्ट्रेलिया इस मैच में बहुत आगे निकल गया है। अब चौथे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि तेजी से रन बनाकर पारी को घोषित किया जाए और पाकिस्तान को ऑलआउट करने के लिए अपने गेंदबाजों को ज्यादा ओवर दिए जा सकें।