ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर104 रन बना लिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया जीत के लक्ष्य से अभी भी 430 रन दूर है। पहले सत्र के अंत तक ट्रैविस हेड(63) औऱ मिचेल मार्श (5) नाबाद रहे।
चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (2) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप में दो झटके लगे।
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रनों की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही सिमट गई थी।
To Win the Perth Test, India need 5 wickets, Australia 430 runs away from victory.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 25, 2024
Full Scorecard @ https://t.co/cUkp9RPmtO#TeamIndia #indvsaustralia pic.twitter.com/z94X8aAPAp