IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को 146 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 146 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा…
18 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 146 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जीत के लिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 140 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया पांचवें और आखिरी दिन 5 विकेट पर 112 रन से आगे खेलने उतरी थी। आखिरी दिन बाकी 5 बल्लेबाज सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए। भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत औऱ अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत के हीरो रहे स्पिनर नाथन लियोन, जिन्होंने इस मुकाबले में एक पारी में 5 विकेट के साथ कुल 8 विकेट अपने नाम किए।