VIDEO: ट्रैविस हेड के सेलिब्रेशन पर मचा बवाल, तो पैट कमिंस ने खुद बताया क्या था वो सेलिब्रेशन?
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हालांकि, एक समय ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता दिख रहा था लेकिन बारतीय टीम ने टी-ब्रेक के बाद इतनी खराब बल्लेबाजी की जिसकी…
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हालांकि, एक समय ये टेस्ट मैच ड्रॉ होता दिख रहा था लेकिन बारतीय टीम ने टी-ब्रेक के बाद इतनी खराब बल्लेबाजी की जिसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। आखिरी दिन टी-ब्रेक तक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने अच्छी फाइट दिखाते हुए ड्रॉ की उम्मीदें बनाई रखीं थी लेकिन टी-ब्रेक के बाद पंत ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया और यहां से भारत की हार के दरवाजे खुल गए।