W,W,W: अक्षर पटेल ने सेमीफाइनल में बनाया महारिकॉर्ड, विराट कोहली और युवराज सिहं की बराबरी की
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। अक्षर ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए और इंग्लैंड के कप्तान…
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। अक्षर ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, मोइन अली और जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अक्षर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में औऱ विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में यह अवॉर्ड जीता था।
इसके अलावा भारत के लिए टी-20 इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सातवीं बार यह अवॉर्ड जीतकर उन्होंने युवराज सिंह की बराबरी की। अब सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और रोहित शर्मा ही उनसे आगे हैं।
बता दें कि अक्षर पिछले 11 मैच में 4 बार प्लेयर ऑफ द मै अवॉर्ड जीते हैं।
Man of the Match Awards in T20 World Cup Semi's for India
— CricBeat (@Cric_beat) June 27, 2024
Yuvraj Singh v (2007)
Virat Kohli v (2014)
Axar Patel v (2024)* pic.twitter.com/IJRYiIKqXm