Jan.30 - अब नहीं पैदा हो सकता दूसरा कपिल देव : मोहम्मद अजहरुद्दीन

हार्दिक पांड्या की कपिल देव से तुलना पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि, ‘अब दूसरा कपिल देव पैदा नहीं हो सकता।कपिल ने अपने समय में जो मेहनत करके दिखाई है वो अब के खिलाड़ियों के बस का काम नहीं है, और उनकी किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती। कपिल देव उन दिनों एक दिन में 20 से 25 ओवर तक गेंदबाजी करते थे। लेकिन अब कई लोग अब ऐसा नहीं कर सकते।’