बाबर आजम ने 22 रन बनाकर भी रचा इतिहास, जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़कर इस लिस्ट में नंबर 1 पाक बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 54 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 22 रन ही बना पाए। हालांकि इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बाबर…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 54 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 22 रन ही बना पाए। हालांकि इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बाबर ने 15वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13000 रन पूरे कर लिए। पाकिस्तान के लिए इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। बाबर ने इसके लिए सिर्फ 301 पारियां खेली।
बाबर ने पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 305 पारियां खेली थी। बाबर पाकिस्तान के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बने हैं, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 487 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 271 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और मेजबान टीम को 216 रनों की विशाल बढ़त मिली।