VIDEO: बाबर आजम ने दिलाई वीरेंद्र सहवाग की याद, छक्का जड़कर पूरा किया शतक

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (pakistan vs new zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक जड़ दिया है। बाबज आजम जब 97 रनों पर बैटिंग कर रहे थे तब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में छक्का जड़कर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा।
BOOM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 26, 2022
Century reached in style!#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/krAqHkuJz0
19 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए उतरे बाबर आजम ने ना केवल पाकिस्तान की पारी को संभाला बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। बाबर आज़म ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
Latest Cricket News In Hindi