न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20I सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम जब अंतिम मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची, तो एयरपोर्ट पर फैंस को काफी मस्ती भरा माहौल देखने को मिला। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन को उनके होमटाउन पहुंचने पर मज़े-मज़े में छेड़कर हर किसी को लोटपोट कर दिया।
बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर सूर्या की इस मस्ती का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही सैमसन एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं, तो सूर्यकुमार यादव उनसे आगे चलते हुए कहते हैं, "रास्ता बनाओ, रास्ता बनाओ, चेट्टा को परेशान मत करो।" मलयालम में चेट्टा का अर्थ होता है, ‘बड़ा भाई’। सूर्यकुमार की ये बात सुनकर सैमसन भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Make way for @IamSanjuSamson in
— BCCI (@BCCI) January 30, 2026
Don't miss this banter between friends Sanju Samson and Captain Surya Kumar Yadav #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFirstBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/zBAFPmZJGk
वहीं, पांचवें मैच से पहले सैमसन की फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में शुभमन गिल की जगह ओपनिंग में सैमसन पर भरोसा जताया था, उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लगातार अवसर भी दिए जा रहे हैं लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। मौजूदा सीरीज में खेली गई चार मैचों की चार पारियों में वो सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में पांचवें मैच में उन पर काफी दबाव होने वाला है।