पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। आजम ने 76.92 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
बाबर के वनड करियर का यह 50वा पचास प्लस स्कोर है। वह इस फॉर्मेट मे सबसे तेज 50 पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 126 पारियां खेली थी।
इसके अलावा बाबर पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप (वनडे औऱ टी-20) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने जावेद मियांदाद को पछाड़ा है, जिनके नाम 30 पारियों में 1083 रन दर्ज हैं। बाबर के 27 पारियों में 1108 रन हो गए हैं।
Today's 50 was Babar Azam's 50th fifty-plus score in ODIs in just his 111th innings - FASTEST IN THE WORLD.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) October 27, 2023
Previous Fastest Pakistani to 50 fifty-plus scores in ODIs was Saeed Anwar (184 inns). Previous Fastest Overall was Hasim Amla (126 inns).#PAKvSA #CWC23