श्रीलंका के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने की टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा बीसीबी ने शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जो अपनी आँख…
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने खेली जानें वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा बीसीबी ने शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) जो अपनी आँख की समस्या से जूझ रहे है उन्हें दोनों फॉर्मेट के लिए चुनी गयी टीम से बाहर रखा गया है। वहीं लंबे समय बाद टीम में महमुदुल्लाह की वापसी हुई है। हालांकि वो बांग्लादेश प्रीमियर में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे है। श्रीलंका बांग्लादेश के इस दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिट्टन दास, एनामुल हक बिजॉय, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और अलीस अल इस्लाम।
पहले दो वनडे के बांग्लादेश का स्क्वाड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।