शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम औऱ नजमुल हुसैन शांतो के शानदार अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश ने चटगांव में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर 17 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए।
शांतो ने मुश्फिकुर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। शांतो ने 71 गेंद में 53 रन और मुश्फिकुर ने 93 गेंदों में 70 रन बनाए। इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद शाकिब अल हसन ने मोर्चा संभाला और 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 75 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 246 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट, आदिल रशीद, सैम कुरेन ने दो-दो, क्रिस वोक्स और रेहान अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
3rd ODI - Bangladesh all out for 246
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 6, 2023
Scorecard @ https://t.co/JsUs8oX6ji#ENGvsBAN pic.twitter.com/hoFvz71Uq1