शाकिब अल हसन ने बताया, कब लेंगे इंटनरेशनल क्रिकेट से संन्यास
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बुधवार (27 सितंबर) को कहा कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहेंगे। शाकिब ने यह भी साफ किया कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद वह बांग्लादेश टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते।
टी-स्पोर्ट्स चैनल से…
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बुधवार (27 सितंबर) को कहा कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहेंगे। शाकिब ने यह भी साफ किया कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद वह बांग्लादेश टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते।
टी-स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत करते हुए संन्यास को लेकर शाकिब ने कहा. " जहां तक इंटरनेशनल करियर का सवाल है, मैं इस समय जो देख रहा हूं वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक है जो कि वनडे फॉर्मेट में है। टी-20 फॉर्मेट 2024 वर्ल्ड कप तक औऱ उसके बाद खत्म। जहां तक टेस्ट का सवाल है, शायद जल्द ही,शायद वर्ल्ड कप के बाद।"
शाकिब ने आगे कहा, “ हो सकता है कि मैं एक ही समय में तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लूं। भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता लेकिन इस समय मेरे मन में कुछ ऐसा है।