BCCI अध्यक्ष बिन्नी ने बेन स्टोक्स पर किया तीखा हमला, कहा- इंग्लैंड की हार का कारण उनकी खराब कप्तानी
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लिश टीम की हार का कारण बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी रही है। भारत ने पहले से…
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लिश टीम की हार का कारण बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी रही है। भारत ने पहले से ही इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। वहीं 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमें भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
बिन्नी ने कहा कि, "(हार का कारण) बेन स्टोक्स की कप्तानी इसलिए वह अधिक आक्रामक रहे हैं, और मुझे लगता है कि कुछ टेस्ट मैचों में उनके पतन का यही कारण रहा है। इतना आक्रामक होना और कठिन समय (परिस्थितियों) में भारतीय स्पिनरों का सामना करने की कोशिश करना, न कि इधर-उधर घूमना और बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करना।"
धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड की पहली पारी 57.4 ओवर में 218 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक 30 ओवर में एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए है और वो इंग्लैंड के स्कोर से 83 रन पीछे है।